Team India Champions (Photo Source: Getty Images)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई थी। आठ टीम, 12 ग्रुप स्टेज मैच, दो सेमीफाइनल और फिर 9 मार्च को फाइनल मुकाबले के बाद टूर्नामेंट को चैंपियन टीम मिल गई है। भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारत ने पूरे 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती और यह टीम का 7वां आईसीसी खिताब है।
फाइनल मुकाबले की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद प्राइज मनी के तौर पर भारत और न्यूजीलैंड को प्राइज मनी में कितने रुपये मिले? साथ ही अवॉर्ड विनर्स की पूरी सूची देखें-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेताओं की लिस्ट-
Champions Trophy 2025: प्राइज मनी
Champions Trophy 2025: फाइनल प्लेयर ऑफ द मैच
Champions Trophy 2025: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट