Skip to main content

ताजा खबर

Champions Trophy 2025: प्रत्येक टीम से एक बेंच खिलाड़ी, जिसे प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलना चाहिए था

Champions Trophy 2025: प्रत्येक टीम से एक बेंच खिलाड़ी, जिसे प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलना चाहिए था

(Image Credit- Twitter X)

Champions Trophy 2025: 8 Unlucky players who missed out on playing XI: चैंपियंस ट्राॅफी के 9वें सीजन का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर, कुल तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम को मैच जिताने में फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने फाइनल में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा भारतीय टीम के स्पिनर्स ने भी पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की, और टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी 8 टीमों में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें मैच खेलने का मौका मिलना चाहिए था। कम अनुभव होने की वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको प्रत्येक टीम से ऐसे एक बेंच खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के हकदार थे। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: प्लेइंग XI में जगह न पाने वाले 8 अनलकी प्लेयर्स

1. भारत से अर्शदीप सिंह

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के हकदार थे।

2. न्यूजीलैंड से जैकब डफी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जैकब डफी को एक भी मैच पूरे टूर्नामेंट के दौरान नहीं खिलाया। जैकब भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए थी।

3. ऑस्ट्रेलिया से जैक फ्रेजर मैगर्क

आईपीएल में आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में आए जैक फ्रेजर मैगर्क को भी ऑस्ट्रेलिया ने चैंपिंयस ट्राॅफी 2025 में एक भी मैच नहीं खिलाया।

4. साउथ अफ्रीका से तबरेज शम्सी

साउथ अफ्रीका टीम के लिए 55 वनडे मैचों में 73 विकेट लेने वाले अनुभवी स्पिनर तबरेज शम्सी को भी चैंपियंस ट्राॅफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। शम्सी की जगह टीम मैनेजमेंट ने केशव महाराज को खिलाया।

5. इंग्लैंड से टाॅम बैंटन

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टाॅम बैंटन को भी चैंपिंयस ट्राॅफी के 9वें सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

6. अफगानिस्तान से इकरिम अलीखिल

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज इकरिम अलीखिल को भी चैंपियंस ट्राॅफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप 2024 में प्रदर्शन कर नाम कमाया था।

7. पाकिस्तान से फहीम अशरफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को पाकिस्तान मैनेजमेंट ने भी चैंपियंस ट्राॅफी में एक भी मैच नहीं खिलाया।

8. बांग्लादेश से परवेज हुसैन इमाॅन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भी चैंपिंयस ट्राॅफी में दो मैच खेले, जबकि एक मैच उनका बारिश की वजह से धुल गया था। लेकिन इन दो मैचों में भी बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में परवेज हुसैन इमाॅन को खेलने का मौका नहीं मिला।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच में RR की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा बदलाव, इस घातक तेज गेंदबाज की हुई एंट्री

Rajasthan Royals (Photo Source: Getty Images)इस समय आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के लिए...

IPL 2025: क्या इससे पहले कभी चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर सीजन का अंत किया है, जानें यहां

IPL 2025, LSG vs CSK (Image Credit- Twitter X)रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से नौ विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग...

विराट कोहली ने रचा इतिहास, चिन्नास्वामी के मैदान पर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

VIrat Kohli (Photo Source: Getty)भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में 3,500 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने 24 अप्रैल को राजस्थान...

IPL 2025: विराट कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाई RR के गेंदबाजों की जमकर क्लास, RCB ने किया 200 रन का आंकड़ा पार

Virat Kohli (Pic Source-X)इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का शानदार मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...