
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स के नाम का भी ऐलान कर दिया है। दोनों ऑन फील्ड अंपायरों, थर्ड अंपायर और मैच रेफरी के नाम घोषित किए गए हैं।
Champions Trophy 2025 के फाइनल मैच के लिए मैच ऑफिशियल्स
गौरतलब है कि भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। नौ मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में पॉल राइफल और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन फील्ड अंपायर होंगे। यह दोनों आईसीसी के अंपायरों के इलीट पैनल के सदस्य हैं। इन दोनों ने सेमीफाइनल मैच में भी अंपायरिंग की थी।
रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अंपायर थे, वहीं राइफल ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल में ऑन फिल्ड अंपायर की भूमिका में थे। इलिंगवर्थ ने चार बार आईसीसी अंपायर का इनाम जीता है। हाल ही में वह 2023 वनडे वर्ल्डकप और 2024 के टी20 वर्ल्डकप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। वह ग्रुप स्टेज पर भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले में भी अंपायर थे।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए थर्ड अंपायर के नाम का भी ऐलान हो चुका है। यह भूमिका जोएल विल्सन निभाएंगे। इसके अलावा कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे। यह दोनों भी आईसीसी एलीट अंपायरों की लिस्ट में शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे सेमीफाइनल में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी।
इस दौरान धर्मसेना फील्ड अंपायर और जोएल विल्सन थर्ड अंपायर थे। इसके अलावा मैच रेफरी की भूमिका में रंजन मदुगले होंगे। वह आईसीसी मैच रेफरी एलीट पैनल के सबसे अनुभवी सदस्य हैं। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि टीम के सबसे बड़े पनौती रिचर्ड केटलब्रॉ किसी भी तरह से इस मैच में शामिल नहीं हैं। ICC टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उस मैच में हार मिली है।