
Team India (Photo Source: Getty Images)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ एंड कंपनी 49.3 ओवरों में 264 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में पहुंच गया है।
भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। बता दें, टीम ने पूरे 5094 दिनों बाद आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है।
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारी के चलते सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। कप्तान स्मिथ ने 96 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। वहीं, एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए। इसके अलावा, ट्रैविस हेड ने भी 33 गेंद में 39 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
विराट कोहली ने दिलाई भारत को जीत
टीम इंडिया को 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो झटके जल्दी लगे थे। शुभमन गिल (8) और रोहित शर्मा (28) 43 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने चार्ज संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई।
श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में 45 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। इनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रन और केएल राहुल ने 34 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, बेन ड्वारशुइस और कूपर कोनोली के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।