Champions Trophy 2025 (Image Credit- Twitter X)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का मेगा इवेंट चैंपियंस ट्राॅफी 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। करीब 29 साल बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करता हुआ नजर आएगा। इससे पहले देश में साल 1996 का आईसीसी वर्ल्ड कप आयोजित हुआ था।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच चले लंबे मतभेद के बाद, हाल में ही आईसीसी ने टूर्नामेंट का हाइब्रिड माॅडल शेड्यूल जारी किया है। इस बार टाॅप 8 वनडे टीमों के बीच यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के कराची, रावलपिंडी, लाहौर और दुबई में खेला जाएगा।
तो वहीं टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अब PCB की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। इसके पीछे वजह कराची का नेशनल स्टेडियम है। बता दें कि स्टेडियम में टूर्नामेंट के लिए नवीकरण का काम तय समय से पीछे चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश में चैंपियंस ट्राॅफी से पहले 3 स्टेडियम के नवीकरण के लिए भारतीय रुपयों में करीब 12 बिलियन का फंड आवंटित किया था।
इस पैसे से कराची के नेशनल स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम, बोर्ड ऑफिस, हाॅस्पिटालिटी बाॅक्स, मेन बिल्डिंग और मीडिया सेंटर रूम का नवीकरण किया जाना था। हालांकि, अभी भी पीसीबी तय समय में नेशनल स्टेडियम के नवीकरण के कार्य को पूरा नहीं कर पाई है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब 1.5 महीने से भी कम का समय बचा है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
PCB अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं इससे पहले हाल में ही वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे की दो मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज को कराची के नेशनल स्टेडियम से मुल्तान स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था। दूसरी ओर, अब नेशनल स्टेडियम में हो रहे नवीकरण कार्य को लेकर पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है।
इस अधिकारी ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- चल रहे निर्माण और नवीकरण कार्य के कारण, नेशनल स्टेडियम कराची (NSK) में कोई भी मैच आयोजित न करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि इससे काम में और देरी होगी और खिलाड़ियों को भी परेशानी होगी।
देखने लायक बात होगी कि क्या चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट तय समय पर शुरू हो पाता है या नहीं?