
Ibrahim Zadran (Pic Source-X)
Champions Trophy 2025, AFG vs ENG: पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में कमाल के प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 रनों से रोमांचक जीत हासिल की है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का 8वां मैच आज 26 फरवरी, बुधवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान टीम को ओर से 23 वर्षीय इब्राहिम जादरान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 146 गेंदों में 177 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके चलते अफगान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 325 रन बनाए।
जादरान ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाए। यह चैंपियंस ट्राॅफी इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। तो वहीं, इस कमाल की पारी के चलते उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के अवाॅर्ड से नवाजा गया।
A knock for the ages 💪
Ibrahim Zadran’s sensational century – the highest score in #ChampionsTrophy history – wins him the @aramco POTM award 🎖️ pic.twitter.com/ve6anYL6Jb
— ICC (@ICC) February 26, 2025
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्राॅफी मैच का हाल
मैच के बारे में आपको से बताएं तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने इब्राहिम जादरान की 177 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर कुल 325 रन बनाए। इसके अलावा टीम के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने 40, अजमतुल्लाह उमरजई ने 41 और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 40 रनों का योगदान दिया।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो टीम की ओर से पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर को 3, लियाम लिविंगस्टोन को 2 और जेमी ओवर्टन व आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब इंग्लैंड अफगानिस्तान टीम से मिले 326 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 49.5 ओवरों में 317 रनों पर ऑलआउट हो गई, और मैच में उसे 8 रनों के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 120 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन किसी और खिलाड़ी ने बड़ी पारी नहीं खेली, जिसकी वजह इंग्लैंड को यह मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।