Anrich Nortje (Photo Source: X/Twitter)
Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि बैक इंजरी की वजह से तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्खिया (Anrich Nortje) पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।
31 वर्षीय गेंदबाज ने जारी SA20 के बचे हुए सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है, तो वहीं हाल में ही उन्होंने पीठ के कुछ स्कैन कराए, जिससे चोट की गंभीरता के बारे में पता लगा है। स्टार गेंदबाज के अफ्रीकी टीम से बाहर होने से, टीम की चैंपियंस ट्राॅफी तैयारियों को करारा झटका लगा है।
साथ ही बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब नाॅर्खिया चोटिल होने की वजह से किसी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। अंगूठे की चोट की वजह से वह 2019 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे, तो वहीं लोअर बैक में इंजरी के चलते वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो गए थे। हालांकि, वह पिछला टी20 वर्ल्ड कप वह साउथ अफ्रीका के लिए खेले थे, लेकिन पिछले 6 आईसीसी टूर्नामेंट्स में से 3 नाॅर्खिया इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए हैं।
हालांकि, अभी तक एनरिक नाॅर्खिया के रिप्लेसमेंट की घोषणा क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने नहीं की है। लेकिन संभावना है कि जारी साउथ अफ्रीका टी20 में जोबार्ग सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर जेराल्ड कोअत्जी उन्हें प्रोटीज टीम में रिप्लेस कर सकते हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में आपको जानकारी दें तो इसकी शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगी। तो वहीं साउथ अफ्रीका अपने पहले मैच में 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान का सामना करेगी।