BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Champions One-Day Cup 2024: आगामी टूर्नामेंट के लिए 5 टीमों के कप्तान बने अफरीदी, रिजवान, शकील, शादाब और हारिस

Champions One-Day Cup 2024: आगामी टूर्नामेंट के लिए 5 टीमों के कप्तान बने अफरीदी, रिजवान, शकील, शादाब और हारिस

Champions One-Day Cup 2024: आगामी टूर्नामेंट के लिए 5 टीमों के कप्तान बने अफरीदी, रिजवान, शकील, शादाब और हारिस

Shaheen afridi and mohammad rizwan (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घरेलू 50 ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट को नए अवतार में पेश किया है, जो अब क्रिकेट जगत में चैंपियंस वनडे कप (Champions One-Day Cup) के नाम से जाना जाएगा। तो वहीं आज 6 सितंबर को पीसीबी ने आगामी टूर्नामेंट में पांच टीमों की कप्तानी के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है।

इन पांच नामों में पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, सऊद शकील और मोहम्मद हारिस का नाम शामिल है। 5 टीमों के नाम की बात की जाए तो Lions, Wolves, Panthers, Dolphins और Stallions हैं।

तो वहीं PCB के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद शोएब मलिक को स्टैलियंस (Stallions) का मेंटर और हारिस को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। मैनेजमेंट ने पहले कहा था कि टी20 फाॅर्मेट हारिस के लिए अनुकूल है, लेकिन तेज गेंदबाज टी20 विश्व कप 2024 के साथ-साथ, अभी तक टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह नहीं बना पाया है।

मलिक के अलावा मिस्बाह उल हक Wolves टीम की मेंटरशिप करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं पूर्व क्रिकेट सकलैन मुश्ताक पैंथर्स, सरफराज अहमद Dolphins और वकार यूनिस लायंस टीम के मेंटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

12 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

आगामी टूर्नामेंट 12 से 29 सितंबर के बीच खेला जाएगा। तो वहीं पिछले सीजन की तरह सेमीफाइनल को प्लेऑफ ने रिप्लेस कर दिया है। फैंस को अब इसमें सेमीफाइनल देखने को नहीं मिलेगा। टीमें सीधा प्लेऑफ और फाइनल में जगह बनाएंगी।

हालांकि टीमों के आगे या पीछे किसी शहर का नाम नहीं है, लेकिन यह समझ में आता है कि लायंस के लिए लाहौर, डॉल्फिन के लिए कराची, पैंथर्स के लिए पेशावर, वॉल्व्स के लिए फैसलाबाद और स्टैलियंस के लिए सियालकोट जोड़े जाने की संभावना है।

इसके अलावा चैंपियंस वनडे कप के खत्म होने के 8 दिन बाद, पाकिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करने वाली है। देखने लायक बात होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद, पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगी?

Exit mobile version