
Yuzvendra Chahal And Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal और Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, एक तरफ चहल को लेकर शायद अब कोई बात नहीं करता है तो ईशान को BCCI से पंगा लेना भारी पड़ गया था। ऐसे में अब एक बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है, लेकिन एक बार फिर से दोनों खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है।
Chahal और Ishan Kishan को भूल गए हैं Selectors
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, लेकिन टीम में ना तो Yuzvendra Chahal को चुना गया है और ना ही Ishan Kishan का चयन हुआ है। स्पिनर के तौर पर टीम में जडेजा, कुलदीप, सुंदर और अक्षर पटेल को चुना गया है, तो विकेटकीपर के तौर पर पंत और केएल राहुल का चयन हुआ है। ऐसे में अब साफ हो गया है कि अब शायद ही चहल की कभी टीम इंडिया में वापसी हो, तो दूसरी ओर ईशान किशन की भी आगे वापसी होती नजर नहीं आ रही है।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
Ishan Kishan और Chahal ने कब खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच?
*Ishan Kishan ने साल 2023 में खेला था टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच।
*वहीं Yuzvendra Chahal ने भी आखिरी बार साल 2023 में खेला इंटरनेशनल मैच।
*लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों पर IPL मेगा ऑक्शन में हुई करोड़ों की बारिश।
*चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा, ईशान को SRH ने 11.25 करोड़ में अपने नाम किया।
Karun Nair को भी निराशा हाथ लगी
वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार Karun Nair ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जहां इस बल्लेबाज ने 5 शतक ठोके हैं। लेकिन उसके बाद भी Champions Trophy 2025 के लिए नायर का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है, जिसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा नाराज हैं। वहीं नायर के अलावा इस बार टीम में ना तो सिराज को चुना गया है और ना ही सूंज का चयन हुआ है। संजू ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच 2023 में खेला था और उस मैच में उन्होंने शतक जड़ा था।
नायर को लेकर क्रिकेट के भगवान ने भी किया था एक ट्वीट
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)