Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
BCCI से झूठ बोलने के चक्कर में और रणजी ट्रॉफी ना खेलने की ईशान किशन को बड़ी सजा मिली है, जहां अब ये खिलाड़ी बोर्ड के Central Contract का हिस्सा नहीं है। लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की टशनबाजी कम नहीं हुई है और ईशान सोशल मीडिया पर इन दिनों अपना पूरा स्वैग दिखा रहे हैं।
क्या टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ईशान किशन ?
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अब बोर्ड के Central Contract का हिस्सा नहीं हैं, साथ ही खबर ये भी है कि दोनों की टीम इंडिया में वापसी IPL के दम पर शायद ना हो। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है, वहीं टी20 वर्ल्ड कप का आगाज IPL के तुरंत बाद 1 जून से हो जाएगा।
ईशान किशन के जीवन में ‘टेंशन’ नाम का कोई शब्द नहीं है
*MI टीम के बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
*इसी कड़ी में बल्लेबाज ने अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टा पर फैन्स के साथ शेयर की है।
*जिसमें ईशान नजर आ रहे हैं कुर्ते-पजामे में और ऊपर पहन रखी है बल्लेबाज ने जैकेट।
*वहीं पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने इस युवा बल्लेबाज की तस्वीरों की जमकर तारीफ की।
कमाल का स्टाइलिश अवतार है ये तो ईशान किशन का
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
शुरू कर दिया है MI टीम के लिए कड़ा अभ्यास
दूसरी ओर ईशान किशन IPL 2024 के लिए MI टीम के साथ जुड़ गए हैं, साथ ही इस खिलाड़ी ने सीजन के पहले नेट सेशन में भाग भी लिया था। जहां ईशान एक के बाद एक कई कड़क शॉट मार रहे थे, साथ ही अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे थे। इससे पहले ये खिलाड़ी बड़ौदा में हार्दिक पांड्या के साथ GYM और नेट सेशन कर रहा था, लेकिन BCCI के बार-बार बोलने पर भी ईशान ने रणजी टॉफी का एक भी मैच नहीं खेला था। जिसके चलते बोर्ड ने उनपर और श्रेयस अय्यर पर कड़ी कार्रवाई की।
एक नजर ईशान के अभ्यास वाले वीडियो पर
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)