BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Celebrity Cricket League 2024: उद्घाटन मैच में मुंबई हीरोज ने केरला स्ट्राइकर्स को 9 रनों से हराया

Celebrity Cricket League 2024

23 फरवरी को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL 2024) के 10वें संस्करण के पहले मैच में मुंबई हीरोज का मुकाबला केरल स्ट्राइकर्स से हुआ। यह मुकाबला ऐतिहासिक शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया और यह एक्शन से भरपूर रहा। बॉबी देओल, रितेश देशमुख, शरद केलकर, सुनील शेट्टी और किच्चा सुदीप जैसी भारतीय सिनेमा की हस्तियों ने इसे अटेंड किया।

मुकाबले में मुंबई हीरोज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में मुंबई ने 7 विकेट खोकर 76 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए केरला स्ट्राइकर्स ने पहली पारी में 8 रनों की बढ़त ली और 5 विकेट खोकर 84 रन बनाए।

वहीं अपनी दूसरी पारी में, मुंबई हीरोज ने शरद केलकर और नवदीप के प्रयासों से 100 रन बनाए, जिससे केरल स्ट्राइकर्स को 10 ओवरों में 92 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। 92 रनों का पीछा करते हुए केरल स्ट्राइकर्स 83 रन ही बना सकी और मुंबई हीरोज ने 9 रन से यह मैच अपने नाम किया।

आज होंगे दो बड़े मुकाबले

पहले मुकाबले के रोमांचक होने के बाद टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर सैटरडे में भोजपुरी दबंग्स का सामना तेलुगु वॉरियर्स और कर्नाटक बुलडोज़र्स का सामना मुंबई हीरोज से होगा। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा।

 घर पर हमारे लिए यह विश्व कप या आईपीएल जैसा है- सलमान खान

वहीं पहले मैच को अटेंड करने पहुंचे सलमान खान ने लीग की लोकप्रियता पर कहा कि, जब हमने पहले साल की शुरुआत की थी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम 10वां साल भी देखेंगे। घर पर हमारे लिए यह विश्व कप या आईपीएल जैसा है क्योंकि सोहेल यहां हैं और पिताजी इसे देखते हैं इसलिए जो भी मैच खेले जाते हैं, हम उन्हें काफी गंभीरता से देखते हैं।

Exit mobile version