
Shreyas Iyer (Photo Source: Instagram)
2 दिन पहले ही Shreyas Iyer का जन्मदिन था, जिससे जुड़ा पोस्ट इस बल्लेबाज ने अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान अय्यर से एक छोटी सी गलती हो गई थी, जिसे देख उनके घर वाले जोर-जोर से हंसने लगे थे और उन्होंने वो ही वीडियो अब पोस्ट कर दिया है।
Shreyas Iyer पर पंजाब टीम ने पानी की तरह पैसा बहाया है
इस साल Shreyas Iyer की कप्तानी में KKR टीम ने IPL का खिताब जीता था, लेकिन टीम ने उनको ना रिटेन किया और ना ही खरीदा था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को अपने नाम किया था, जिसके लिए इस टीम ने 26 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की और अब देखना अहम होगा कि इस टीम से खेलते हुए श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कैसा रहता है।
जन्मदिन के मौके पर हुई Shreyas Iyer से ‘मजेदार’ गलती
*Shreyas Iyer ने अपने जन्मदिन से जुड़ी एक तस्वीर और वीडियो पोस्ट किया।
*इस दौरान अय्यर अपने माता-पिता को केक खिलाते हुए वीडियो में नजर आए।
*लेकिन केक काटने से पहले वो मोमबत्तियां बुझाना भूल गए थे और खिलाने लगे केक।
*ये सब देखकर कर वहां मौजूद श्रेयस के परिवार के लोग जोर-जोर से हंसने लगे थे।
Shreyas Iyer ने ये पोस्ट शेयर किया है सोशल मीडिया पर
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
पंजाब टीम में आने के बाद श्रेयस अय्यर ने ये बयान दिया था
A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)
टीम इंडिया से कब खेला था आखिरी मैच?
धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं मुंबई टीम से, लेकिन उसके बाद भी उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। वहीं इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने भारतीय टीम से अपना आखिरी मैच इस साल खेला था, ये श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच था। दूसरी अय्यर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में खेला था, जो इंग्लैंड टीम के खिलाफ था और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अब देखना अहम होगा की टीम इंडिया में उनकी कब वापसी होती है।