BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CA ने BCB से की अपील, 2027 में होने वाली टेस्ट सीरीज को किया जाए पुनर्निर्धारित

CA ने BCB से की अपील, 2027 में होने वाली टेस्ट सीरीज को किया जाए पुनर्निर्धारित

#image_title

Australia Cricket Team (Photo Source: Twitter)

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस बात का खुलासा किया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उनको दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को पुनर्निर्धारित करने के लिए कहा है जो 2027 में शुरू होने वाली है।

बता दें, बांग्लादेश को भविष्य द्वारा कार्यक्रम के अनुसार मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। हालांकि, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेजबान 2026 के अगस्त-सितंबर के लिए सीरीज को पुनर्निर्धारित करना चाहते हैं। दरअसल, यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में दो टेस्ट मुकाबलों की मेजबानी करने की योजना बना रहा है, जिसमें 2006-27 की गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ एक विशेष टेस्ट भी शामिल है जो उनकी 150वीं वर्षगांठ के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है जो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले निर्धारित की गई है।

BCB चीफ एग्जीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने क्रिकबज को बताया कि, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमसे 2027 में टेस्ट दौरे को पुनर्निर्धारित करवाना चाह रहा है लेकिन अभी इस पर चर्चा चल रहा है। उनके पास अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाने की योजना है और यह एक राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है और इसके कारण वह हमारे खिलाफ टेस्ट श्रृंखला को फिर से निर्धारित करना चाहते हैं। अभी इस पर ही कार्य चल रहा है।’

2015 में ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा चिंता की वजह से बांग्लादेश आने से मना कर दिया था

इससे पहले बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक टेस्ट सीरीज के लिए है जो 2003 में आयोजित की गई थी। 2018 में बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने थे लेकिन मुख्य कारणों की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था।

2015 में ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा चिंता की वजह से बांग्लादेश आने से मना कर दिया था। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से पर्थ में हो रही है।

Exit mobile version