Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम की घोषणा की है जिसमें चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बता दें, भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। वो एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं हारा है।
टीम के सभी खिलाड़ी इस समय फॉर्म में है और उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस बार की ट्रॉफी मेजबान ही अपने नाम करें। फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की लिस्ट की घोषणा की जिसमें विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया। यही नहीं उन्होंने विराट कोहली को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 की XI:
क्विंटन डी कॉक, डेविड वार्नर, रचिन रवींद्र, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, एडन मार्करम, रवींद्र जडेजा, मार्को जानसेन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और एडम जम्पा
बता दें, इन सभी खिलाड़ियों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी-अपनी टीमों की जीत में अहम भूमिका निभाई है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें है: भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लीग मुकाबलों की बात की जाए तो भारत ने 9 मैच में सभी में जीत दर्ज की। वो अंक तालिका में पहले पायदान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 9 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिन्होंने 9 मैच में 7 में जीत दर्ज की जबकि 2 में उन्हें करारी शिकस्त मिली। 9 मुकाबलों में पांच में जीत और चार में हार का सामना करने के बाद न्यूजीलैंड चौथा स्थान पर है। अब देखना यह है कि कौनसी टीम फाइनल में अपनी जगह बनाती है।