BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Buchi Babu Tournament: सूर्यकुमार यादव ने फेंकी फुलटाॅस, बाद में मांगी माफी, वीडियो हुई वायरल 

Buchi Babu Tournament सूर्यकुमार यादव ने फेंकी फुलटाॅस बाद में मांगी माफी वीडियो हुई वायरल

Buchi Babu Tournament सूर्यकुमार यादव ने फेंकी फुलटाॅस बाद में मांगी माफी वीडियो हुई वायरल

Buchi Babu Tournament (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जारी बूची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आए हैं। हालांकि, उनका यह फैसला कुछ सही नहीं रहा, और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक हाई फुलटाॅस गेंद फेंक दी, जिसके बाद वे माफी मांगते हुए नजर आए।

दूसरी ओर, सूर्या द्वारा फेंकी गई इस हाई फुलटाॅस गेंद की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट में एक मैच तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) और मुंबई के बीच खेला जा रहा है।

तो वहीं इस मैच के खेल के तीसरे दिन पहले सेशन के आखिरी ओवर को सूर्या ने फेंकने का फैसला किया, लेकिन इस दौरान ओवर की तीसरे गेंद को फेंकते हुए वह कंट्रोल खो बैठे, और एक हाई फुलटाॅस स्ट्राइक पर मौजूद आतिश एसआर को फेंक बैठे।

इस दौरान मौका देख, बल्लेबाज गेंद पर तेज प्रहार करते हुए पुल शाॅट खेलता है। तो वहीं इस शाॅट की वजह से शाॅट लेग पर खड़े फील्डर को झुकने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि, जैसे ही सूर्या ने यह गेंद फेंकी तो उन्होंने तुरंत हाथ उठाकर माफी मांगी।

देखें किस तरह सूर्यकुमार ने फेंकी ये हाई फुलटाॅस गेंद

दूसरी ओर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने काॅन्ट्रैक्ट बल्लेबाज खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी है कि वे पार्ट टाइम गेंदबाजी करना शुरू करें। शायद इसी वजह से अब भारतीय टीम के बल्लेबाज अक्सर गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं।

साथ ही यह पहली बार नहीं है जब सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी करते हुए नजर आए हों। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंदबाजी की थी और दो विकेट निकालकर मैच सुपर ओवर में पहुंचाया था, जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

Exit mobile version