BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BPL 2024: Durdanto Dhaka के खिलाफ मैच के दौरान बाबर आजम हुए गुस्से से लाल, Irfan Sukkhar को….

Babar Azam (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मुकाबला रंगपुर राइडर्स और Durdanto Dhaka के बीच खेला गया था। इस मुकाबले को रंगपुर राइडर्स ने 79 रनों से अपने नाम किया। रंगपुर राइडर्स की ओर से शानदार बल्लेबाज बाबर आजम ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

हालांकि मुकाबले के दौरान बाबर आजम को विरोधी टीम के विकेटकीपर Irfan Sukkar के ऊपर किसी चीज को लेकर गुस्से में देखा गया। इन दोनों के बीच की बहस सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम Irfan Sukkhar से कह रहे हैं कि, ‘मैं आपसे बात नहीं कर रहा हूं।’ इसी बीच ढाका के मोहम्मद नईम शेख बाबर आजम को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि बाबर आजम लगातार ढाका टीम के विकेटकीपर के ऊपर गुस्सा हो रहे हैं। अंपायर ने भी इन दोनों ही खिलाड़ियों को शांत करने की कोशिश की। रंगपुर के खिलाड़ी मोहम्मद नबी भी बाबर आजम के पास आए और उन्हें अपने तरीके से शांत कराया। यह तब हुआ जब बाबर आजम 31 गेंदों में 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

यह रही वीडियो:

Wicket Keeper: Babar ye T20 hai, test match nahi

Babar Azam: I’m not talking to you, I’m not talking to you 😭 pic.twitter.com/BrIgtTViCr

— Sushant Mehta (@SushantNMehta) January 27, 2024

रंगपुर राइडर्स ने जीता मुकाबला

बाबर आजम की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। बाबर आजम के अलावा कप्तान नूरुल हसन ने 26 रनों की पारी खेली जबकि ब्रेंडन किंग ने 20 रनों का योगदान दिया। Azmatullah Omarzai ने 15 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए जबकि शमीम हुसैन ने 17 रनों का योगदान दिया।

जवाब में ढाका टीम 104 रन पर ऑलआउट हो गई। ढाका की ओर से एलेक्स रॉस ने 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि सैम अयूब ने 17 रनों का योगदान दिया। कप्तान Mosaddek Hossain Saikat ने 15 रन बनाए। ढाका की ओर से इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। रंगपुर ने यह महत्वपूर्ण मैच अपने नाम किया।

Exit mobile version