BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Bollywood के सितारों से Shoaib Akhtar का अलग ही लगाव है, ये रील वीडियो है इस बात का सबूत

(Image Credit- Instagram)

Shoaib Akhtar को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए कई साल हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी वो इस खेल से कैसा ना कैसे जुड़े हैं। दूसरी ओर शोएब अख्तर को भारत से भी फैन्स का प्यार मिलता है, तो ये पूर्व तेज गेंदबाज भारतीय फिल्मी कलाकारों को बहुत पसंद करता है और इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है।

खेल को लेकर अपनी राय देते रहते हैं Shoaib Akhtar

जी हां, Shoaib Akhtar सोशल मीडिया के जरिए खेल को लेकर अपनी राय देते रहते हैं, जहां वो इंस्टा से लेकर X और YouTube पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। साथ ही अख्तर के YT चैनल पर 3.74 मिलियन से ज्यादा subscribers हैं, ऐसे में फैन्स उनकी राय को पसंद करते है और ये पूर्व तेज गेंदबाज अपनी टीम की हार के बाद भी चैनल पर जमकर क्लास लगाता है। साथ ही अख्तर PCB पर भी निशाना लगाते और हर बार बदलाव की बातें करते हुए नजर आ जाते हैं।

जब बॉलीवुड के सुपरस्टार से मिले Shoaib Akhtar

*Shoaib Akhtar ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक नई रील वीडियो शेयर की है।
*रील में अख्तर बॉलीवुड अभिनेता Shahid Kapoor से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
*शोएब अख्तर और Shahid Kapoor के साथ इस दौरान खड़े थे हरभजन सिंह भी।
*आखिर में शाहिद से गले मिले शोएब, रील में लगाया है Kabir Singh फिल्म का गाना।

Shoaib Akhtar ने ये रील वीडियो पोस्ट की है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

इस रफ्तार के सौदागर का स्वैग आज भी अलग है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

पाकिस्तान में जल्द ही शुरू होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट

दूसरी ओर काफी लंबे समय बाद पाकिस्तान में ICC का कोई बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है, जहां अगले महीने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो जाएगा और इसे लेकर अलग-अलग मैदानों में तैयारियां जारी हैं। लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है, ऐसे में भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे। वहीं टीम इंडिया के ग्रुप बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड है, ऐसे में इस बार कई कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Exit mobile version