Lanka Premier League 2023 (Image Credit- Twitter)
बहुप्रतीक्षित लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए कल 14 जून बुधवार को ऑक्शन कोलंबो के शंगरी ला होटल में सम्पन्न हुआ। बता दें कि इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने मोटी रकम बटोरी तो कई खिलाड़ी बिना बिके ही रह गए।
गौरलतब है कि लंका प्रीमियर लीग की साल 2018 में शुरूआत के बाद से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इसके पांच सफल सीजन आयोजित करवा चुका है। तो वहीं आगामी सीजन के लिए भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले सीजन को जाफना किंग्स ने अपने नाम किया था। तो वहीं इसके अलावा जाफना लंका प्रीमियर लीग 2018 के बाद दो और सीजन जीतने में कामयाब रही थी।
हालांकि, कैंडी के लिए साल 2022 का सीजन काफी शानदार रहा था। बता दें कि LPL के पिछले सीजन कैंडी ने टाॅप पर फिनिश किया था। लेकिन वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में टीम को दूसरे क्वालिफायर में हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं 2021 में कैंडी की टीम एंजेलो परेरा की अगुवाई में प्लेऑफ की रेस तक नहीं पहुंच पाई थी। तो वहीं अब साल 2023 के ऑक्शन के बाद कैंडी की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में टीम के फैंस आशा कर सकते हैं कि वे इस बार लंका प्रीमियर लीग के टाइटल को अपने नाम कर ही लेंगे। देखिए लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए बी-लव कैंडी की टीम:
बी-लव कैंडी के ऑक्शन से पहले के खिलाड़ी:
खिलाड़ी
भूमिका
वानिंदु हसरंगा
स्पिनर
एंजेलो मैथ्यूज
ऑलराउंडर
मुजीब उर रहमान
स्पिनर
फखर जमां
ओपनर बल्लेबाज
बी-लव कैंडी (बीएलके) टीम 2023 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:
खिलाड़ी
भूमिका
मूल्य
इशरू उड़ाना
ऑलराउंडर
$40,000
दिनेश चंडीमल
विकेटकीपर बल्लेबाज
$72,000
मोहम्मद हसनैन
तेज गेंदबाज
$34,000
दुशमंता चमीरा
तेज गेंदबाज
$70,000
सहान अचरचिगे
बल्लेबाज
$28,000
एशेन बंडारा
बल्लेबाज
$40,000
मोहम्मद हैरिस
विकेटकीपर बल्लेबाज
$20000
नवोद प्रनविथाना
बल्लेबाज
$5000
आसिफ अली
बल्लेबाज
$30000
कामिंडु मेंडिस
ऑलराउंडर
$60000
नुवान प्रदीप
तेज गेंदबाज
$20000
चतरुंगा डिसिल्वा
स्पिनर
$10000
लाहिरू मुधशंका
ऑलराउंडर
$26000
आमेर जमाल
ऑलराउंडर
$11,000
मल्शा थरूपती
स्पिनर
$5000
थानुका डबारे
बल्लेबाज
$10000
लसिथ अबेरत्ने
विकेटकीपर बल्लेबाज
$5000
अविष्का थिरंडू
बल्लेबाज
$5000