BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Big Breaking: कल KKR कैंप से जुडेंगे श्रेयस अय्यर, BCCI जल्द सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर करेगी बड़ा फैसला…!

Big Breaking कल KKR कैंप से जुडेंगे श्रेयस अय्यर BCCI जल्द सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर करेगी बड़ा फैसला

Big Breaking कल KKR कैंप से जुडेंगे श्रेयस अय्यर BCCI जल्द सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर करेगी बड़ा फैसला

Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Sherays Iyer) के लिए पीठ की चोट लंबे समय से समस्या बनी हुई है। श्रेयस अय्यर  इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा थे। लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें फिर टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 फाइनल में विद्रभ के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आए। श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 95 रन की पारी खेल आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है।

बल्लेबाजी करते वक्त श्रेयस अय्यर (Sherays Iyer) को पीठ में थोड़ी दिक्कत हुई, जिसके बाद वो चौथे और पांचवें दिन फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। लेकिन मुंबई के जीतने के बाद श्रेयस अय्यर फुल जोश में डांस करते हुए नजर आए थे। रिपोर्ट्स आई थी कि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। हालांकि हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर शुक्रवार (15 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप से जुड़ने वाले हैं।

15 मार्च को केकेआर कैंप से जुडेंगे Sherays Iyer

Rev Sportz के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Sherays Iyer) 15 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप से जुड़ेंगे। जिसके चलते वो शुरूआती मैचों से बाहर नहीं रहने वाले हैं। एक सूत्र ने Rev Sportz को बताया, ‘श्रेयस शुक्रवार को KKR कैंप में शामिल होने वाले हैं। उसके कुछ मैचों से बाहर होने की कोई संभावना नहीं है।’

आपको बता दें श्रेयस अय्यर को लंबे समय तक बल्लेबाजी करते वक्त पीठ में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन टी20 क्रिकेट में उन्हें शायद ही कोई समस्या होने वाली है।

बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर (Sherays Iyer) और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। श्रेयस अय्यर ने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल मैच नहीं खेला था, जो कारण बताया जा रहा था। लेकिन श्रेयस अय्यर को पीठ में ऐंठन हुई थी, जिसके चलते वो KKR कैंप चले गए थे। Rev Sportz के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि श्रेयस अय्यर ने अब लगातार रणजी मैच खेले हैं, जिसके चलते बीसीसीआई श्रेयस अय्यर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बहाल कर सकती है।

Exit mobile version