Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: Instagram)
Bhuvneshwar Kumar भले ही अब टीम इंडिया से खेलते हुए नजर नहीं आते हैं, लेकिन आज भी फैन्स इस खिलाड़ी को भारतीय जर्सी में काफी मिस करते हैं। दूसरी ओर भुवी IPL में फिर से अपनी पुरानी टीम में पहुंच गए हैं, जहां इस बार RCB ने उनको अपने नाम किया है और इस बीच टीम ने उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है जो कुछ ही देर में सुपर वायरल भी हो गई।
Bhuvneshwar Kumar को अनुभव के चलते मिली करोड़ों की रकम
जी हां, Bhuvneshwar Kumar ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच 2 साल पहले खेला था, लेकिन उसके बाद भी RCB ने इस खिलाड़ी को 10 करोड़ 75 लाख की भारी रकम में अपने नाम किया था। जिसका कारण है इस खिलाड़ी का अनुभव, साथ ही भुवी अपनी स्विंग और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं इसलिए टीम ने उनपर इतना बड़ा दाव खेला है। वैसे हाल ही में भुवी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक अपने नाम की थी।
ये लो आ गए Bhuvneshwar Kumar फिर से RCB की जर्सी में
*RCB टीम ने सोशल मीडिया पर Bhuvneshwar Kumar की स्पेशल तस्वीरें शेयर की।
*जहां इन तीन अलग-अलग तस्वीरों में तेज गेंदबाज भुवी नजर आए RCB टीम की जर्सी में।
*पोस्ट के कैप्शन में लिखा-Bhuvi की घर वापसी, RCB का रंग आप पर काफी सूट करता है।
*पोस्ट पर कुछ फैन्स ने कमेंट कर लिखा- भुवी पर सिर्फ SRH टीम का रंग अच्छा लगता था।
*तो कुछ फैन्स ने कमेंट किया कि- ये गेंदबाज आरसीबी की जर्सी में शानदार लग रहा है।
Bhuvneshwar Kumar की ये तस्वीरें शेयर की है RCB टीम ने
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
RCB टीम ने अभी से शुरू की अपनी तैयारी
दूसरी ओर RCB टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां इस वीडियो वो कुछ भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जिन्हें टीम ने इस मेगा ऑक्शन में खरीदा है। जहां इस वीडियो में जितेश शर्मा, रजत पाटीदार, रसिक सलाम, क्रुणाल पांड्या सुयश शर्मा और मोहित राठी सहित कई खिलाड़ी दिख रहे हैं, ये वीडियो स्पेशल ट्रेनिंग कैंप का है। इस दौरान आरसीबी के नए खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिख रहे हैं।
टीम का ये वीडियो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)