
Pat Cummins (Photo Source: Getty Images)
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रन से हराया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
मेजबान के लिए कप्तान पैट कमिंस ने धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। बता दें कि, पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौक जड़े। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में तीन विकेट झटके। पैट कमिंस ने दूसरी पारी में भी बल्ले से अपनी छाप छोड़ी और 41 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में चार चौके जड़े। कमिंस ने दूसरी बड़ी में भी जबरदस्त गेंदबाजी की और तीन बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए।
पैट कमिंस ने भारत की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को आउट किया जबकि दूसरी पारी में उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। बता दें कि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद मेजबान ने जबरदस्त वापसी की और दूसरे टेस्ट को अपने नाम किया था।
बारिश की वजह से ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट रद्द हो गया था। अब इन दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। अंतिम टेस्ट को टीम इंडिया जरूर अपने नाम करना चाहेगी।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

