Skip to main content

ताजा खबर

BGT 2024-25: ब्रेकिंग: पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा!, पूरा मामला आया सामने

Rohit Sharma (Photo Source: X)

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। हालांकि, पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। व्यक्तिगत कारण की वजह से रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट को मिस कर सकते हैं।

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के गौरव गुप्ता के मुताबिक, रोहित शर्मा सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे। 11 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे में मुंबई में टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर भाग लेंगे, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे।

बता दें कि, पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था। रोहित शर्मा के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज भी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।

हालांकि, अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा। उन्हें इस टेस्ट सीरीज में कम से कम चार मैच जीतने बेहद जरूरी है।

रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो जसप्रीत बुमराह के ऊपर अपनी टीम को मैच जिताने का काफी दबाव होगा।

यह है भारतीय टीम आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

আরো ताजा खबर

SA vs IND: क्या तीसरे टी-20 से बाहर होंगे अभिषेक? क्या होगी भारत की प्लेइंग XI, जानिए यहां

SA vs IND (Photo Source: X)भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। आज खेले जाने वाले मैच में भी...

13 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Team India & Brad Haddin (Photo Source: X)1) “ओपनिंग करना कठिन…वो उछाल को नहीं…”, यशस्वी जायसवाल को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले...

SA vs IND: 3rd T20I: कैसा रहेगा आज सेंचुरियन का मौसम और वहां की पिच, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

SuperSports Park, Centurion (Photo Source: X)भारत बुधवार (13 नवंबर) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में चार मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। दूसरे टी20...

DC ने इस वर्ल्ड चैंपियन को बनाया अपना बॉलिंग कोच, तीन टीमों के लिए खेल चुका है IPL

Munaf Patel (Photo by Qamar Sibtain/India Today Group/Getty Images)आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाला है। सभी फ्रेंचाइजी इन दिनों ऑक्शन...