Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं अभी तक दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं।
जारी BGT सीरीज का चौथा बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास, पूर्व भारतीय कप्तान व ऑलराउंडर कपिल देव के कुछ खास रिकाॅर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। बता दें कि जारी सीरीज में बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी से कुल 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
कपिल देव के इन दो रिकाॅर्ड को अपने नाम कर सकते हैं Jasprit Bumrah
बता दें कि अगर बुमराह बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में 6 विकेट और अपने नाम कर लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं। गौरतलब है कि बुमराह ने खेले गए 43 टेस्ट मैचों में 2.75 की इकाॅनमी से कुल 194 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं कपिल देव ने 50 टेस्ट मैच में 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ था।
तो वहीं ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकाॅर्ड पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं, जिन्होने खेले गए 37 टेस्ट मैचों में साल 2016 में यह आंकड़ा छुआ था।
इसके अलावा इस बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में अगर बुमराह 5 विकेट और ले लेते हैं, तो वह विदेश में किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। साल 1991-92 में कपिल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुल 25 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं अभी तक बुमराह खेले गए सिर्फ 3 मैचों में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
आर अश्विन – 37 टेस्ट
रविंद्र जडेजा – 44 टेस्ट
हरभजन सिंह – 46 टेस्ट
अनिल कुंबले – 47 टेस्ट
बीएस चंद्रशेखर – 48 टेस्ट
कपिल देव – 50 टेस्ट