ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला गया पांचवा और अंतिम टेस्ट समाप्त हो गया है। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीत लिया। टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को अपने नाम किया था, हालांकि बचे हुए चार टेस्ट में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इस टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ टॉप मोमेंट्स भी देखने को मिले। आज हम आपको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टॉप 5 मोमेंट्स के बारे में बताते हैं।
1- ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की
Pat Cummins (Photo Source: Getty Images)
सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 157 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने 162 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले उन्होंने 2015 में इसे जीता था। 4 मैच की टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम किया था। BGT 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
2- ऑस्ट्रेलिया फैंस के सामने विराट कोहली ने सेंडपेपर का किया इशारा
Virat Kohli
जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता में विराट कोहली को सिडनी टेस्ट के खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया। जब विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे तब ऑस्ट्रेलिया फैंस को उनके लिए Boo करते हुए देखा गया। विराट कोहली ने भी स्टेडियम में आए फैंस को सेंडपेपर का इशारा करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।
दरअसल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के लिए बड़ा जुर्माना देना पड़ा था। कैमरून बैनक्रॉफ्ट सैंडपेपर के जरिए गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।
3- विराट कोहली और Sam Kontas के बीच की भिड़ंत
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विराट कोहली को जानबूझकर Sam Kontas को टक्कर देते हुए देखा गया था जिसके बाद उन पर बड़ा जुर्माना भी लगाया था।
Sam Kontas भी विराट कोहली की इस हरकत से काफी निराश दिखे। यही नहीं इस टेस्ट के दौरान जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तब ऑस्ट्रेलिया फैंस ने उनके लिए जमकर Boo भी किया।
4- जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए Sam Kontas
सिडनी टेस्ट के खेल के पहले दिन जसप्रीत बुमराह अंतिम ओवर फेंक रहे थे। जसप्रीत बुमराह यही चाहते थे कि वो जल्द से जल्द ओवर खत्म करें ताकि पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले एक ओवर और फेंका जा सके।
हालांकि उस्मान ख्वाजा उस गेंद को खेलने के लिए तैयार नहीं थे और जैसे ही जसप्रीत बुमराह रनअप लेने लगे उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को रोक दिया। Sam Kontas नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर खड़े हुए थे और उन्हें जसप्रीत बुमराह को कुछ बोलते हुए देखा गया जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज भी काफी गुस्सा हो गए। बुमराह ने अगली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया और फिर सभी भारतीय खिलाड़ियों को Sam Kontas के खिलाफ आक्रामक रूप में देखे गया।
5- नीतीश कुमार रेड्डी की बेहतरीन शतकीय पारी
Nitish Kumar Reddy (Photo Source: Getty Images)
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए। यह उनका अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक था। नीतीश कुमार रेड्डी की इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में काफी खराब स्थिति में थी। हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी के शतक की वजह से टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन का योगदान दिया जबकि यशस्वी जायसवाल ने 82 रन बनाए।