
Yashasvi Jaiswal Record (Photo Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 161 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पहला टेस्ट खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल की जमकर प्रशंसा की और साथ ही उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि युवा खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में कम से कम 40 शतक बनाएंगे। बता दें कि, यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 15 टेस्ट में 58 के ऊपर के औसत से चार शतक और आठ अर्धशतक जड़े हैं। यशस्वी के नाम दो दोहरे शक भी हैं और उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 1592 रन बनाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, ‘जायसवाल में कोई भी कमजोरी नहीं दिख रही है। वो छोटी गेंद भी काफी अच्छी तरह से खेल रहे हैं और स्पिनर्स के खिलाफ भी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो 40 से ज्यादा शतक बना सकते हैं और कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।’
ग्लेन मैक्सवेल ने जसप्रीत बुमराह की भी जमकर प्रशंसा
ग्लेन मैक्सवेल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने हर फॉर्मेट में विकेट लिए हैं। उनके खिलाफ खेलने किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल है। उनका एक्शन भी काफी अलग है और गेंदबाजी भी वो जबरदस्त तरीके से करते हैं। वो शानदार खिलाड़ी है।’
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में कुल 8 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे जबकि दूसरी पारी में बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। यही नहीं प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया था। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होगा।
‘तेजी से ठीक हो रहा हूं’ – अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
SM Trends: 19 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!

