Melbourne Cricket Ground. (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच जारी BGT सीरीज का चौथा मैच इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में 30 दिसंबर को 5वें दिन का खेल शुरू होगा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक, मेजबान ऑस्ट्रेलिया की भारत पर बढ़त 333 रनों की हो गई है।
हालांकि, इस विशाल बढ़त के बाद फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि इस मैदान पर किसी टेस्ट मैच की आखिरी पारी में कितने रनों का लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा हुआ है। तो आइए इस खबर के माध्यम से आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:
इतने रनों का हुआ है सफलतापूर्वक पीछा
बता दें कि इस मैदान पर किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में 332 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया जा चुका है। हालांकि, यह रन-चेज करीब 96 साल पहले देखने को मिला था, जब 29 दिसंबर 1928 को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट रहते इस टारगेट को हासिल किया था।
हालांकि, इसके बाद इतने बड़े टारगेट का MCG पर कभी भी पीछा नहीं हुआ। तो वहीं 250+ से अधिक का स्कोर चौथी पारी में कुल 6 बार सफलतापूर्वक हासिल किया जा चुका है। आखिरी बार 250+ से अधिक के टारगेट को Richie Benaud की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने Frank Worrell की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ 258 रनों के टारगेट का 1961 में पीछा किया था।
फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई खेमा यह आंकड़े देखकर काफी राहत की सांस ले रहा होगा। खैर, देखने लायक बात होगी कि भारत जारी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले बड़े टारगेट का पीछा कर पाता है या नहीं?
आखिरी विकेट की साझेदारी भारत के लिए बनी सिरदर्द
दूसरी ओर, MCG में जारी इस टेस्ट मैच के बारे में बताएं, तो चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की भारत पर बढ़त 333 रनों की हो गई है।
भारत ने मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 9वां विकेट 173 रनों पर हासिल कर लिया था। लेकिन नाथन लियोन (41*) और स्काॅट बोलेंड (10*) की 10वें विकेट के लिए की गई 55* रनों की अटूट साझेदारी दे भारत की टेंशन बढ़ा दी है। देखने लायक बात होगी कि भारत खेल के 5वें दिन कितनी जल्दी इस साझेदारी को तोड़ पाती है?