
Mohammed Siraj and Jasprit Bumrah. (Image Source: X)
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह के साथ हुई अपनी बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया। मोहम्मद सिराज ने कहा कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले जसप्रीत बुमराह से बातचीत की थी जिसकी वजह से उनके खेल में भी काफी निखार देखने को मिला।
बता दें कि, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेजबान के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में कुल 5 विकेट झटके।
आईसीसी के मुताबिक मोहम्मद सिराज ने कहा कि, ‘मैं हमेशा जसप्रीत भाई से बात करता रहता हूं। पहले टेस्ट मैच से पहले भी मैंने उनसे बात की थी और उन्होंने मुझे सिर्फ एक चीज बोली थी कि आप विकेट के पीछे ना भागे। आप बस लगातार अच्छी गेंद फेंकते रहे और अपनी गेंदबाजी का लुफ्त उठाए। अगर आपको विकेट नहीं मिल रहे हैं तो मुझे आकर बोले। इसलिए मैंने अपनी गेंदबाजी का लुफ्त उठाया और विकेट भी झटके।’
ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाज हमेशा ही लुफ्त उठाते हैं: मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया ऐसी जगह है जहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां उन्हें गति भी मिलती है और उछाल भी। यहां आकर तेज गेंदबाजों का आत्मविश्वास और भी बढ़ जाता है और उन्हें गेंदबाजी करने में मजा भी आता है। मुझे काफी खुशी है कि मैं पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाया।’
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहा। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। आगामी टेस्ट मैच को भी रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने नाम जरुर करना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा भी दूसरे टेस्ट में स्क्वॉड में शामिल हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो एडिलेड में भी उन्हें धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

