Nick Hockley and todd Greenberg
पर्थ में भारत से पहला टेस्ट गंवाने के बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया अब दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटा है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टॉड ग्रीनबर्ग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के नए CEO बनाए गए हैं। वो इस पद पर निक हॉकले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल गर्मी के अंत में खत्म हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का अगला CEO बनने की रेस में ग्रीनबर्ग का नाम सबसे आगे चल रहा था।
cricket.com.au के मुताबिक टॉड ग्रीनबर्ग मार्च में अपने नए पद को संभालेंगे। अपने वर्तमान रोल के कारण उनका खिलाड़ियों के साथ रिश्ता काफी अच्छा है और साथ ही वह न्यू साउथ वेल्श में फर्स्ट-ग्रेड क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
अपनी नियुक्ति पर ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलियाई खेल में इस बेहद महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने और बचपन से ही अपने फेवरेट खेल से जुड़ने का मौका मिलने पर बहुत खुशी है। क्रिकेट के लिए यह बेहद रोमांचक समय है, क्योंकि दुनियाभर में खेल का तेजी से विकास हो रहा है, जिससे शानदार अवसर पैदा हो रहे हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को खेल के शिखर पर बनाए रखने के लिए कुछ चुनौतियां भी सामने आ रही हैं।’
ग्रीनबर्ग ने 1987 से 1997 के बीच सिडनी में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में हिस्सा लिया था। उन्होंने खेल प्रशासन में भी कुछ ठोस अनुभव प्राप्त किए, जिसमें माइक व्हिटनी स्कूल ऑफ क्रिकेट चलाना शामिल है, जबकि उन्होंने स्पोर्ट्स साइंस की डिग्री के लिए एनएसडब्ल्यू विश्वविद्यालय में पढ़ाई की।
ग्रीनबर्ग नेशनल रग्बी लीग के भी पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं
बता दें कि, ग्रीनबर्ग नेशनल रग्बी लीग के भी पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं और उन्होंने एक क्लब कैंटरबरी बैंकस्टोन बुलडॉग के साथ काम भी किया है।
सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा कि वह नियुक्ति से खुश हैं। बेयर्ड ने कहा, ‘हम महान अवसर की अवधि में प्रवेश कर रहे हैं और भर्ती पैनल और सीए बोर्ड क्रिकेट के लिए टॉड के जुनून और पिछले कुछ वर्षों की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने और खेल के विकास को जारी रखने के उनके दृष्टिकोण से काफी प्रभावित थे।
उन्होंने कहा, ‘मैं निक हॉकले को धन्यवाद देना चाहता हूं जो सीजन के अंत में हमारे प्रसारण अधिकार सौदे, एमओयू और सात साल की सामग्री रणनीति सहित महत्वपूर्ण नींव के साथ खेल को बड़ी ताकत की स्थिति में छोड़ देंगे।’