BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BGT 2024-25: केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के ऊपर से पूरा दबाव हटा दिया: सुनील गावस्कर

KL Rahul (Pic Source-X)

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में शुरू हो चुका है। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

बता दें कि, पहले टेस्ट के खेल का दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से केएल राहुल 62* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि यशस्वी जायसवाल ने 90* रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने टीम इंडिया की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला है।

इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी केएल राहुल की जमकर प्रशंसा की है। सुनील गावस्कर के मुताबिक केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से यशस्वी जायसवाल के ऊपर से पूरा दबाव हटा दिया है। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘मुझे लगता है कि राहुल ने यशस्वी जायसवाल के ऊपर से पूरा दबाव हटा दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

जहां एक तरफ यशस्वी जायसवाल बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल रहे हैं वहीं दूसरी ओर राहुल ने भी एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला हुआ है और यही वजह है की टीम इंडिया ने मैच में दबाव बनाया हुआ है। केएल राहुल ने पैट कमिंस के खिलाफ काफी अच्छी Straight Drive खेली थी। यह सच में काफी अच्छी पारी है।’

खेल का दूसरा दिन भी रहा टीम इंडिया के नाम

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 218 रनों की बढ़त बना ली है।

खेल का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों ही टीमें खेल के तीसरे दिन एक दूसरे के ऊपर दबाव जरूर बनाना चाहेगी। केएल राहुल की बात की जाए तो वो इस मैच में शतक बनाने को जरूर देखेंगे।

Exit mobile version