Virat Kohli
पूर्व खिलाड़ी सबा करीम अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के सिडनी में खेले गए पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में व्यवहार से काफी निराश थे। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली ने जानबूझकर युवा खिलाड़ी Sam Kontas को टक्कर मार दी थी। यही नहीं सिडनी टेस्ट में भी उन्होंने स्टेडियम में आए दर्शकों को चिड़ाते हुए देखा गया था।
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की इस हरकत की तमाम लोगों ने जमकर आलोचना की थी। सब लोग उनके इस व्यवहार से काफी निराश थे। हाल ही में पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने भी विराट कोहली की इस हरकत को लेकर अपना पक्ष रखा है।
स्पोर्ट्स नेक्स्ट में बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली को ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता है। वो अब सीनियर खिलाड़ी हो चुके हैं। मैं यह बात मानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में एक या दो फैसला बातचीत करने वाले थे लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के अंपायर नहीं थे बल्कि न्यूट्रल अंपायर थे।
अगर आपको कोई परेशानी है तो वहां टेक्नोलॉजी भी है और इसके लिए आपको बातचीत करनी चाहिए। दर्शकों के सामने ऐसा व्यवहार और उससे पहले Sam Kontas के साथ के साथ भी उन्होंने गलत किया।’
अगर आपको मैदान पर लड़ना है तो रन के साथ आप ऐसा करें: सबा करीम
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘अगर आपको मैदान पर लड़ना है तो रन के साथ आप ऐसा करें। अपने प्रदर्शन को अच्छा करें और विकेट भी ले और मैच को जीते। मैदान पर बेफालतू की आक्रामकता सही नहीं है।’
ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। विराट कोहली की बात की जाए तो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद अनुभवी बल्लेबाज इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।