Skip to main content

ताजा खबर

BGT 2024-25: भले ही नाथन मैकस्वीनी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए लेकिन…: रयान हैरिस ने युवा खिलाड़ी को जमकर किया सपोर्ट

Ryan Harris And Nathan Mcsweeney (Pic Source-X)

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू मैच में नाथन मैकस्वीनी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।

नाथन मैकस्वीनी को इस मैच की दोनों पारी में भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। पहली पारी में नाथन मैकस्वीनी ने दो बाउंड्री की मदद से 10 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रयान हैरिस ने नाथन मैकस्वीनी को जमकर सपोर्ट किया है। उनके मुताबिक युवा बल्लेबाज बचे हुए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बड़ा स्कोर बनाते हुए नजर आ सकते हैं।

रयान हैरिस ने SEN को बताया कि, ‘अभी तक मेरे हिसाब से नाथन मैकस्वीनी सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें रन बनाने की बेहद जरूरत है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना और ओपन करना थोड़ा अलग बात है। नाथन काफी अच्छे बल्लेबाज है। भले ही उन्होंने शुरुआत अच्छी ना कि हो लेकिन पर्थ में उन्होंने दो जबरदस्त गेंदों को बेहतरीन तरीके से खेला था।’

कभी ना कभी उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा: रयान हैरिस

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि किसी स्टेज में वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। नाथन मैकस्वीनी इस क्रम के लिए सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन यह भी देखना बेहद जरूरी है कि उस्मान ख्वाजा इस बीच कैसा प्रदर्शन करते हैं। और भी कई युवा खिलाड़ी है जिन्होंने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहा है। यह पिंक बॉल टेस्ट होगा। भले ही युवा खिलाड़ी पहले टेस्ट में अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन एडिलेड टेस्ट में उन्हें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। दोनों ही टीमों के लिए आगामी टेस्ट महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में की जगह पक्की करनी है तो यह सीरीज जीतना दोनों के लिए ही बेहद जरूरी है। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंडिया 1-0 से आगे है।

আরো ताजा खबर

मेलबर्न टेस्ट के खेल के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हो गए मोहम्मद कैफ, हेड के विकेट सेलिब्रेशन को लेकर रखा अपना पक्ष

BGT 2024-25 (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में...

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...