
R Ashwin and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
आज यानी 18 दिसंबर को भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो उन्होंने बनाए और तोड़े हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने भारत की ओर से 106 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.76 के औसत से 3503 रन बनाए हैं जबकि 24 के औसत से 537 विकेट झटके हैं। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा ने अनुभवी ऑलराउंडर को लेकर बड़ा खुलासा किया। रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अश्विन से यह अपील की थी कि वो एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में जरूर भाग ले।
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि, ‘मैंने यह बात तब सुनी जब मैं पर्थ पहुंचा। शुरुआती तीन से चार दिन टेस्ट मैच के मैं वहां नहीं था लेकिन उन्होंने अपना मन बना लिया था। ऐसी बहुत सी चीज थी जिसकी वजह से रविचंद्रन अश्विन ने यह फैसला लिया। मैं यह बात पक्की कर सकता हूं कि जब अश्विन उस हालत में होंगे तो वो इसका जवाब जरूर देंगे। उन्हें यह बात पता है कि टीम क्या सोच रही है और किस तरह की कांबिनेशन हम लोग सोच रहे हैं।’
मैंने रविचंद्रन अश्विन से अपील की थी कि वो एडिलेड टेस्ट में जरूर भाग ले: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘जब हम यहां आए तो हमें नहीं पता था कि कौनसा स्पिनर भाग लेगा। हमें बस यह देखना था कि परिस्थिति हमारे सामने कैसी है। जब मैं पर्थ आया तो हमने इसको लेकर बातचीत की। मैंने उन्हें यह समझाया कि अश्विन को पिंक बॉल टेस्ट में बने रहना चाहिए। मैंने इसलिए ऐसा कहा क्योंकि उन्हें यह ना लगे कि अब इस सीरीज में उनकी जरूरत नहीं है। अभी तक हम मेलबर्न नहीं गए हैं और इसी वजह से वहां की परिस्थिति के बारे में हमें बिल्कुल भी पता नहीं है।
हालांकि हम रविचंद्रन अश्विन को शानदार तरीके से फेयरवेल देंगे। हम इस चीज को जरूर सोच रहे हैं कि आखिर क्यों उन्होंने यह फैसला लिया है। सभी खिलाड़ी उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन अपने फैसले के लिए पूरी तरह से पक्के थे। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वो भारत के बड़े मैच विनर में से एक है। यह उनका फैसला है और हम सब इसका सम्मान करेंगे।’
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

