BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BGT 2024: रविचंद्रन अश्विन की फेयरवेल स्पीच सुन ड्रेसिंग रूम में भावुक हुए सभी भारतीय खिलाड़ी

Ravi Ashwin (Pic Source-X)

आज यानी 18 दिसंबर को भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद इस चीज का ऐलान किया।

रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो बनाए और तोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैच में रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ एक मैच में भाग लिया था। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 10 विकेट से हराया था।

मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फेयरवेल स्पीच से सभी भारतीय खिलाड़ियों को स्तब्ध कर दिया। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें रविचंद्रन अश्विन कह रहे हैं कि, ‘सच बताऊं तो मुझे नहीं समझ आ रहा कि कैसे शुरुआत करूं। टीम हडल में बोलना आसान है लेकिन यहां बहुत ही मुश्किल। यह मेरे लिए बहुत ही इमोशनल समय है। 2011-12 में मैंने यहां का दौरा किया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैं इस समय यही हूं।

मैंने भी बदलाव देखा है। राहुल भाई, सचिन पाजी भी संन्यास ले चुके हैं लेकिन सच बताऊं तो सब का समय आता है। मैं इस पूरे सफर का काफी लुफ्त उठाया। कुछ अच्छी साझेदारी भी निभाई और पिछले 4 से 5 सालों में कई दोस्त भी मेरे बने।’

यह रही वीडियो:

this is so emotional, i can’t process it yet and this video— i m in tears 😭
thank you ash 💙 pic.twitter.com/NL5tPMcFjB

— p 💌 (@ssnoozefest) December 18, 2024

दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मेरे अंदर का भारतीय खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अब खत्म होने के नजदीक आ गया है लेकिन क्रिकेट अभी भी मेरे अंदर बचा हुआ है। मैं बाकी सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बारीकी से देखूंगा। सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। रोहित भाई, विराट और गौतम भाई को  मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा। आज मैं बहुत ही खुश हूं, शुक्रिया।’

बता दें कि, अनुभवी ऑलराउंडर ने 106 टेस्ट मैच में 25.76 के औसत से 3503 रन बनाए हैं जबकि 24.01 के औसत से 537 विकेट अपने नाम किए हैं।

Exit mobile version