BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BGT 2024: मैंने तो सिर्फ उन्हें यह कहा था कि…: मोहम्मद सिराज के खराब व्यवहार को लेकर ट्रेविस हेड ने किया बड़ा खुलासा

Travis Head (Pic Source-X)

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है। खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रनों की तूफानी पारी खेली।

अपनी इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने टीम इंडिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। मैच के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ट्रेविस हेड के ऊपर काफी आक्रामक होते हुए देखा गया। यही नहीं मोहम्मद सिराज ने जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट झटका उन्होंने गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को काफी कुछ बोलते हुए देखा गया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने इस चीज का खुलासा किया कि उन्होंने मोहम्मद सिराज को यह कहा था कि उन्होंने काफी अच्छी गेंद फेंकी है लेकिन भारतीय खिलाड़ी उनकी बातों को गलत समझ बैठे।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ट्रेविस हेड ने कहा कि, ‘मैंने सिराज को कहा कि आपने काफी अच्छी गेंद फेंकी लेकिन उन्होंने मेरे शब्दों को गलत समझा और मुझे वापस पवेलियन जाने को कहा। मुझे उनके व्यवहार को देखकर काफी बुरा लगा। अगर सिराज ऐसे ही रिएक्ट करना चाहते हैं और इसी तरीके से अपने आप को दिखाना चाहते हैं तो ठीक है।’

Travis Head said, “I said well bowled to Siraj, he got a little bit back from me after he pointed me to the shed. Slightly disappointed with the way that transpired. If they want to react like that and that’s how they want to represent themselves, then so be it”. pic.twitter.com/Sr3QzKkOGY

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2024

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया काफी खराब स्थिति में है

बता दें कि, हेड के शतक की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में भी अभी तक काफी खराब बल्लेबाजी की है और उन्होंने पांच विकेट 128 रन पर ही खो दिए हैं। केएल राहुल मात्र 7 रन ही बना पाए जबकि यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली जबकि विराट कोहली 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा भी सिर्फ 6 रन ही बना पाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 28* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने 15* रन बना लिए है।

Exit mobile version