Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara (Photo Source: X)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच इस समय तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ने अभी तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। जहां एक तरफ जसप्रीत बुमराह 10* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आकाश दीप ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27* रन बना लिए हैं।
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित शर्मा का विकेट ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने झटका था। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अनुपलब्ध थी और उनकी जगह भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी की लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।
तीसरे टेस्ट मैच में भी रोहित अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। बता दें कि, इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय टीम की ओपनिंग यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल कर रहे हैं। नंबर 6 पर रोहित शर्मा अभी तक इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। उनके इसी प्रदर्शन को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने अपना पक्ष रखा है।
चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘जिस गेंद पर रोहित शर्मा आउट हुए यह ड्राइव वाली गेंद नहीं थी। उन्होंने इस गेंद पर गलत शॉट खेला और इसी वजह से रोहित आउट हो गए। वह पारी की शुरुआत कर रहे थे लेकिन आप नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसका दबाव उन पर दिख रहा है।’
एकदम से नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना उनके लिए मददगार साबित नहीं हो रहा है: चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने आगे कहा कि, ‘यह टीम के लिए है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा अब पारी की ओपनिंग करने के आदी हो चुके हैं और इसी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। जो खिलाड़ी पिछले काफी समय से टीम के लिए लगातार ओपनिंग कर रहा है वो एकदम से नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेगा तो उसे परेशानी जरूर होगी। रोहित शर्मा को इस चीज पर ध्यान देना चाहिए।’
मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 84 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने फॉलो-ऑन खत्म कर दिया है। खेल का पांचवा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। टीम इंडिया अभी भी अपनी पहली पारी में 193 रन से पीछे है।