BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BGT 2024: ट्रेविस हेड के पास यह काबिलियत है कि वो…: पैट कमिंस ने की अपने टीम के साथी की जमकर प्रशंसा

BGT 2024: ट्रेविस हेड के पास यह काबिलियत है कि वो…: पैट कमिंस ने की अपने टीम के साथी की जमकर प्रशंसा

BGT 2024: ट्रेविस हेड के पास यह काबिलियत है कि वो…: पैट कमिंस ने की अपने टीम के साथी की जमकर प्रशंसा

Travis Head (Pic Source-X)

एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 140 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

हेड ने अपनी इस पारी के दौरान टीम इंडिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने टीम के साथी की जमकर प्रशंसा की। हेड ने अपनी इस पारी के दौरान 17 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा कि, ‘ऐसा लगता है कि जब भी हेड बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं तो खेल बैलेंस में रहता है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए खेल को हमारे पक्ष में ला दिया था। वो हमेशा ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए खेल को विरोधी टीम से दूर ले जाते हैं।

उन्होंने ऐसा काफी बार किया है और सिर्फ एक ही फॉर्मेट में नहीं सभी प्रारूप में उनका प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है। मैं उनके खेल से काफी प्रभावित हूं।’

अंपायर बहुत जल्द बीच में आ गए थे और फिर सब खत्म हो गया: पैट कमिंस

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई कहासुनी को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि, ‘यह बड़ी सीरीज है और दोनों के बीच काफी कुछ हो गया था। सभी दिन तमाम दर्शक टेस्ट सीरीज का लुफ्त उठाने आते हैं। मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा कि अंपायर बीच में काफी जल्दी आ गए थे और यह बेहतरीन तरीके से खत्म हुआ।’

इन दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आगामी टेस्ट मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

Exit mobile version