Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter)
भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा को काफी मिस करेंगे। बता दें कि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है। अनुभवी बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का नाम है।
तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान थे कि अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही शानदार रहा है और इस समय भी बेहतरीन बल्लेबाज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मैच में अपना 9वां दोहरा शतक जड़ा।
एमएसके प्रसाद ने कहा कि, ‘चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा। उनके पास अनुभव भी है और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जो मजबूती की जरूरत है वो भी उन्हें पुजारा से मिलती। मुझे लगता है कि अगर उन्हें नीतीश रेड्डी को चुनना ही था तो युवा खिलाड़ी को इंडिया A की ओर से कम से कम एक मैच में जरूर खिलाते।’
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में चेतेश्वर पुजारा को खेलते हुए नहीं देखा जाएगा
बता दें कि, चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त रहा है। उन्होंने 11 मैच में 47 के ऊपर की औसत से 993 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक मौजूद है। 2020-21 सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के अंतिम दिन चेतेश्वर पुजारा ने ब्रिस्बेन के गाबा में 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी काफी परेशान हो गए थे।
टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में चेतेश्वर पुजारा दमदार प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे और उसके बाद उन्हें कभी भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया।