Mitchell Starc (Pic Source-X)
इस समय ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। बता दें कि, यह पिंक बॉल टेस्ट है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक गलत साबित हुआ है और टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस पिंक बॉल टेस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल पूरा किया। मिचेल स्टार्क ने इस मैच में टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। बता दें कि, मिचेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट की पहली गेंद पर इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एलबीडब्ल्यू किया।
यशस्वी जायसवाल इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। केएल राहुल इस मैच में 37 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के रूप में विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने वापस पवेलियन भेजा। विराट कोहली 7 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को आउट कर पांच विकेट हॉल पूरा किया। जहां एक तरफ रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए वहीं हर्षित राणा बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क ने पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में फ़ाइफर पूरा किया है। यही नहीं डे-नाइट टेस्ट में यह उनका चौथा पांच विकेट हॉल है।
यह भी पढ़े:- VIDEO: पिंक बॉल टेस्ट: पहले दिन की पहली ही गेंद पर जायसवाल हुए आउट, स्टार्क ने भेजा पवेलियन
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज दिखे बेबस
मेजबान के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने मैच की पहली गेंद से ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए जबकि शुभमन गिल 31 रन ही बना पाए और आउट हो गए। फिलहाल इस मैच में मेजबान काफी आगे है। अब देखना यह है कि अपनी पहली पारी में टीम इंडिया कितने रन बनाती है?