Usman Khawaja. (Image Source: Getty Images)
क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस साल नवंबर में भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी।
जहां इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर एकदम साफ नजर आ रहा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया खेमे में ऐसा नहीं हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट अभी भी सोच रहा है कि ओपनिंग किस खिलाड़ी से कराई जाए। क्योंकि ओपनिंग करते हुए स्टीव स्मिथ के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं।
डेविड वाॅर्नर के इस साल जनवरी में रिटायर होने के बाद स्मिथ ने इस पोजिशन पर चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 28.50 की मामूली औसत से कुल 171 रन ही बना पाए हैं। वहीं स्मिथ का टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए औसत 61 का है।
अब BGT के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो उनके साथ ओपनिंग कर सकता है। ख्वाजा ने ट्रैविस हेड का नाम सुझाया है।
उस्मान ख्वाजा ने दिया बड़ा बयान
फाॅक्स स्पोर्ट्स के साथ हालिया इंटरव्यू में ख्वाजा ने कहा- वह (स्मिथ) शायद यह कभी नहीं कहेगा। तो मैं यह उसके लिए कहूंगा। ओपनिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हमारे पास टीम में मेरे युग का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ है, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्थान नंबर चार रहा है।
ख्वाजा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि वह उनके लिए बेस्ट बैटिंग पोजिशन है। वह हमारी टीम के लिए संतुलन लेकर आते हैं। नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन और नंबर चार पर स्मज (स्टीव स्मिथ)। टीम के लिए सबसे अच्छा है कि कौन किस क्रम पर अधिक रन बनाता है, उसे उसी क्रम पर खिलाया जाए।
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: द गाबा, ब्रिसबेन
चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट 3-7 जनवरी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी