BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद, हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में, कभी भी हो सकती है टीम से छुट्टी: रिपोर्ट्स

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद, हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में, कभी भी हो सकती है टीम से छुट्टी: रिपोर्ट्स

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद, हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में, कभी भी हो सकती है टीम से छुट्टी: रिपोर्ट्स

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के बाद द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कोचिंग कार्यकाल भी समाप्त हो गया। द्रविड़ के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया में बिना किसी इंटरनेशनल कोचिंग अनुभव के हेड कोच का पद सौंपा गया। इसके बाद सपोर्ट स्टाफ में भी गंभीर ने अपनी पसंद से भर्ती की।

हालांकि, इसके बाद भी गंंभीर का कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा। करीब 6 महीने से भारतीय टीम में हेड कोच की भूमिका में नजर आ रहे गंभीर की कोचिंग में करीब 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज हारी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में घर पर सफाया किया।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। BGT सीरीज के पहले मैच को जीतकर भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की, लेकिन इसके बाद लगातार प्रदर्शन में गिरावट आई। फिलहाल, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है और लग रहा है कि वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

दूसरी ओर, अब खबर आ रही है कि इस खराब प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में है और उन्हें कभी भी बर्खास्त किया जा सकता है। बता दें इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर इंडिया टुडे के हवाले से कहा- एक टेस्ट मैच खेला जाना है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है। अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की पोजिशन भी सुरक्षित नहीं रहेगी।

सिडनी में खेला जाएगा 5वां मैच

दूसरी ओर, जारी सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। अगर भारत को यह सीरीज बचानी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

Exit mobile version