
KL Rahul (Image Credit- Instagram)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब KL Rahul ने अपने मन की बात शेयर की है, जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जहां इस पोस्ट का कैप्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल ने काफी कुछ लिख दिया है इस बार।
अरे, अरे! KL Rahul तो इमोशनल ही हो गए
KL Rahul ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में बल्लेबाज की कुछ तस्वीरें शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे से। साथ ही इस खिलाड़ी ने दौरे को लेकर काफी लंबा कैप्शन भी लिखा है, राहुल ने लिखा- सीरीज वैसे हमारे पक्ष में समाप्त नहीं हुई और ये यात्रा सबक और ग्रोथ से भरी थी। आगे केएल ने लिखा कि- ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा प्रशंसकों की कड़ी प्रतिस्पर्धा और लड़ाई ने हमारी परीक्षा ली, लेकिन हमारे समर्थकों के अद्भुत समर्थन ने हमें आगे बढ़ने में मदद की और हम अगली बार स्थिति बदलने का प्रयास करेंगे।
आप भी देखो KL Rahul का सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
कुछ समय पहले केएल ने वाइफ के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी
View this post on Instagram
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
KL Rahul के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर
*बल्लेबाज KL Rahul ने इस बार BGT में खेले थे सभी 5 मैच।
*इस दौरान उनके बल्ले से निकले 276 रन और 2 अर्धशतक भी।
*केएल ने बल्लेबाजी में ओपन भी किया और तीसरे नंबर पर भी आए।
*लेकिन ओपन में ही वो ज्यादा रन बनाने में सफल नजर आए।
यशस्वी और बुमराह के लिए शानदार रही ये सीरीज
टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज को 3-1 से जीत लिया। इस दौरान यशस्वी और बुमराह के लिए ये सीरीज शानदार रही है, जहां दोनों खिलाड़ियों ने धाकड़ प्रदर्शन किया। पूरी सीरीज में यशस्वी दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, जहां इस खिलाड़ी के बल्ले से 391 रन निकले। तो बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए। अब टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, ये टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

