
Siraj and Travis Head (Photo Source: Getty Images)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आईसीसी से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जुर्माना ठोकने को कहा है। लेकिन आपको बता दें, क्लार्क के ऐसा बोलने के पीछे का कारण ट्रैविस हेड के साथ सिराज की हुई जुबानी लड़ाई नहीं है।
इस कारण सिराज पर भड़के माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क ने एडिलेड टेस्ट के दौरान सिराज के जश्न मनाने के तरीके पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, भारतीय तेज गेंदबाज अंपायरों का अपमान करते रहते हैं और वह LBW के फैसले की अपील करने की भी जहमत नहीं उठाते।
एडिलेड टेस्ट के दौरान, सिराज को यकीन था कि मार्नस लाबुशेन LBW आउट हो गए हैं और इसलिए उन्होंने पीछे मुड़कर अपील करने नहीं की। हालांकि, रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद अंदर की तरफ लगी थी और यहां तक कि रोहित शर्मा ने भी रिव्यू नहीं लिया, जब ऑनफील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।
माइकल क्लार्क ने Sky Sports Radio Big Sports Breakfast पर बात करते हुए कहा,
“सिराज पर लगातार LBW की अपील करने और अंपायर से न पूछने के लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए। वह बल्लेबाज के पैड पर गेंद मारता है और ऐसे भागता है जैसे कि वह आउट हो। मुझे आश्चर्य है कि आईसीसी ने उस पर जुर्माना नहीं लगाया क्योंकि मुझे याद है कि जब मैं खेल रहा था, तो हर बार जुर्माना लगता था। मैं सिराज से ज्यादा चिंतित हूं, न कि उससे और ट्रैविस हेड से। आप जो चाहें उसके लिए अपील कर सकते हैं, लेकिन आपको पीछे मुड़कर अंपायर से पूछना होगा।”
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 19.77 के औसत से दो मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़े:- पिंक बॉल टेस्ट हारने के बाद इस अनचाहे क्लब में हुई रोहित की एंट्री, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

