BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BGT: “इसीलिए हमारी टीम उन्हें धूल चटा…”, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर क्यों भड़के सुनील गावस्कर?

Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में भारत में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से शिकस्त दी। मेजबान कंगारू टीम पर्थ में 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए  238 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस बीच, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा भारत पर किए गए अटैक का एक उदाहरण देते हुए यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया में जारी सीरीज में जीत हासिल करने की भूख आखिर क्यों है?

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिाई मीडिया को लिया आड़े हाथों

India Today के अनुसार सुनील गावस्कर ने कहा,

अब टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव का कैच याद कीजिए। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस कैच की वैधता पर सवाल उठाने वाली कई बातें लिखी। आप ऑस्ट्रेलिया में बैठकर कैसे सवाल उठा सकते हैं कि सूर्यकुमार के पैर जमीन पर लगे थे? इसलिए हमारी टीम ने दिखाया कि हम इस सीरीज में आपको धूल चटा सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने आगे 2007-08 में पर्थ में हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच हुए विवाद को याद करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा भारत के खिलाफ रहता है।

मुझे याद है कि 2007-08 की सीरीज में पर्थ में भारत की जीत हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद के ठीक बाद हुई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आलोचना की थी। इसलिए पर्थ में जीत और इस बार (पर्थ में भी) जीत से पता चलता है कि हर बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ही भारत के खिलाफ जाता है।

पर्थ टेस्ट में भारत की शुरुआत बहुत ज्यादा खराब रही थी, पहली पारी में टीम 150 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और सिराज ने शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर शानदार वापसी की और 487 पर पारी घोषित की थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6-10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं, वह दूसरे टेस्ट में कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

Exit mobile version