BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ben Stokes पर की गई Tim Paine की टिप्पणी पर भड़का Michael Vaughan का गुस्सा, कहा- यह बहुत ही…..

#image_title

Michael Vaughan And Tim Paine (Photo Source: Twitter)

इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इस बीच वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वापसी काफी चर्चे में है। दरअसल उन्होंने ODI World Cup के लिए संन्यास से वापस आने का फैसला किया है।

जो इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी खबर हैं। हालांकि इस बीच कई दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वापसी पर अपनी राय रख चुके हैं। बता दें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टीम पेन ने भी इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जो काफी चर्चा में है।

वहीं टीम पेन के विवादित बयान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने टीम पेन द्वारा दिए गए बयान की आलोचना की है। बता दें माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान की आलोचना की और स्टोक्स का जमकर समर्थन किया।

यह टीम पेन का हास्यास्पद सुझाव था- माइकल वॉन

माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा कि, यह पेन का हास्यास्पद सुझाव था। दरअसल जिन क्रिकेटरों को मैं अब तक जानता हूं उनमें बेन स्टोक्स सबसे निस्वार्थ क्रिकेटर हैं। वह किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा अपनी टीम को खुद से पहले रखते हैं। बता दें हाल ही में टीम पेन ने SEN Radio से बातचीत करते हुए कहा था कि, बेन स्टोक्स का वापस आना मुझे यह काफी दिलचस्प लगा। यह ऐसा था मानो ‘मैं, मैं, मैं’ है ना? मैं चुनूंगा, मैं चुनूंगा कि मुझे कहां खेलना है, कब खेलना है’, और ‘मैं बड़े टूर्नामेंट में खेलूंगा’। जो लोग 12 महीने तक खेले, ‘उनको क्षमा करें, धन्यवाद। लेकिन क्या आप जाकर बेंच पर बैठ सकते हैं क्योंकि मैं अभी खेलना चाहता हूं?

Ben stokes is the most selfless cricketer I have ever known .. He puts Team before himself more than any other player .. Ridiculous suggestion from Tim .. https://t.co/jUXwzl1z2e

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 19, 2023

 

टीम पेन के इस बयान पर ही माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल बेन स्टोक्स ने बिजी शेड्यूल और बाएं घुटने की चोट का हवाला देते हुए जुलाई 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब लगभग एक साल बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से 50 ओवर के फॉर्मेट में वापसी करने को तैयार हैं।

यहां पढ़ें: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को डाला मुश्किल में, दोनों की वजह से बोर्ड ने…..

Exit mobile version