BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BCL T20 खिताब जीतने के बाद, परिवार के लिए इरफान पठान ने लिखा भावुक संदेश 

BCL T20 खिताब जीतने के बाद, परिवार के लिए इरफान पठान ने लिखा भावुक संदेश 

BCL T20 खिताब जीतने के बाद, परिवार के लिए इरफान पठान ने लिखा भावुक संदेश 

Irfan Pathan (Image Credit- Twitter X)

बिग क्रिकेट लीग (BCL) 2024 का पहला सीजन मुंबई मरीन्स और साउदर्न स्पार्टन्स (Mumbai Marines vs Southern Spartans) के बीच हुए फाइनल मैच के बाद समाप्त हो गया। बता दें कि फाइनल मैच में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और वर्ल्ड चैंपियन इरफान पठान की अगुवाई वाली मुंबई मरीन्स ने जीत हासिल की है।

हालांकि, इरफान की अगुवाई वाली मरीन्स के लिए बीसीएल का पहला सीजन मुला-जुला रहा। टीम ने पहले प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया और फिर फाइनल में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की अगुवाई वाली साउदर्न स्पार्टन्स के खिलाफ जीत हासिल की।

मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो रैना की स्पार्टन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का टारगेट मुंबई मरीन्स के खिलाफ रखा। टीम के लिए फिल मस्टर्ड ने 39 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली, तो सुरेश रैना ने 26 गेंदों में 51 रन बनाए।

तो जब इरफान की टीम इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उन्होंने इस टारगेट को जेसल करिया (75 रन, 39 गेंद) और मनन शर्मा (89* रन, 42 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। साथ ही टीम के लिए इरफान ने भी 18 गेंदों में 27* रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

दूसरी ओर, इस जीत के समय इरफान पठान का परिवार स्टेडियम में मौजूद था। तो वहीं इस बीसीएल खिताब को अपने नाम करने के बाद, इरफान ने परिवार को लेकर एक भावुक संदेश लिखा, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस जीत बाद इरफान ने अपने माता-पिता की फोटो को एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- उनके सामने कोई भी ट्रॉफी जीतना ही सब कुछ है (Winning any trophy in front of them is everything)

देखें इरफान पठान की यह पोस्ट

दूसरी ओर, बिग क्रिकेट लीग के पहले सीजन में इरफान के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में खेले गए 6 मैचों में 32.75 की औसत और 172.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 131 रन बनाए।

Exit mobile version