BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BCCI सचिव जय शाह ने रजनीकांत को वर्ल्ड कप 2023 का गोल्डन टिकट देकर किया सम्मानित

#image_title

Jay Shah and Rajnikant (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से कर रहे हैं। बता दें, यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा और इसका फाइनल 19 नवंबर को होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक कई दिग्गज लोगों को वर्ल्ड कप 2023 के गोल्डन टिकट से सम्मानित किया है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन सहित कई लोगों के नाम है। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ चुका है। यह कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता रजनीकांत है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज यानी 19 सितंबर को सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को यह गोल्डन टिकट दिया। इस शानदार अभिनेता ने कई मूवीज में काफी अच्छा कार्य किया है और उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से कई लोगों का दिल जीता है। BCCI ने ‘X’ में जय शाह और रजनीकांत की तस्वीर को साझा किया। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि BCCI सचिव जय शाह शानदार अभिनेता रजनीकांत को गोल्डन टिकट देकर सम्मानित कर रहे है।

यह रहा पोस्ट:

The Phenomenon Beyond Cinema! 🎬

The BCCI Honorary Secretary @JayShah presented the golden ticket to Shri @rajinikanth, the true embodiment of charisma and cinematic brilliance. The legendary actor has left an indelible mark on the hearts of millions, transcending language and… pic.twitter.com/IgOSTJTcHR

— BCCI (@BCCI) September 19, 2023

 

इस तस्वीर को साझा करते हुए BCCI ने लिखा कि, ‘The Phenomenon Beyond Cinema! 🎬 BCCI सचिव जय शाह ने श्री रजनीकांत को गोल्डन टिकट दिया। इस दिग्गज अभिनेता ने अपने अभिनय से कई लोगों का दिल जीता है। उन्होंने कई भाषाओं में काम किया है और सभी लोग उनके अभिनय के दीवाने हैं। हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि थलाइवा हमारे विशिष्ट अतिथि के रूप में @ICC @cricketworldcup 2023 की शोभा बढ़ाएंगे और अपनी उपस्थिति के साथ सबसे बड़े क्रिकेट तमाशे को रोशन करेंगे।’

भारतीय टीम ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को मिली है जबकि उपकप्तान के रूप में हमें हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

Exit mobile version