BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BCCI ने स्टार इंडिया के साथ मीडिया अधिकार डील 2018-23 चक्र से एक अतिरिक्त मुकाबले को हटाया

#image_title

A View BCCI Logo (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरकार स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के दायरे से एक मैच को हटाने का फैसला किया है जो भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मुकाबलों के 2018-2023 चक्र के टेलीविजन प्रसारण के अंतर्गत आता है, इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों क्रिकेट शामिल हैं।

BCCI और स्टार स्पोर्ट्स के बीच में यह फैसला लिया गया था कि दोनों एक साथ 102 मुकाबलों का आयोजन करेंगे। हालांकि इस पीरियड के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा एक अतिरिक्त मैच आयोजित किया गया था जिसके मिलाकर 103 मुकाबले हो गए थे और इसी वजह से BCCI और स्टार इंडिया के बीच विवाद शुरू हो गया था।

एक अतिरिक्त मुकाबले की राशि 78.90 करोड़ है जिसे मूल सौदे में शामिल नहीं किया गया था, जिसमें 6138.1 करोड़ रुपए की राशि शामिल थी। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने कहा कि, ‘BCCI ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए 5 अप्रैल 2018 के BCCI-स्टार मीडिया अधिकार समझौते के तहत स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के दायरे से (एक) मैच को माफ करने का संकल्प लिया है। उस पीरियड के दौरान 103 मुकाबले खेले गए थे जिसको अब कम करके 102 मुकाबले कर दिया गया है।’

स्टार इंडिया के करीबी सूत्र ने दिया बड़ा बयान

इसी विवाद को लेकर स्टार इंडिया के करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि मूल मीडिया अधिकार समझौते में 102 मुकाबले शामिल थे और इसीलिए स्टार इंडिया को 103वें मैच के लिए अतिरिक्त भुगतान करने का कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए था।

स्टार इंडिया के करीबी सूत्र ने कहा कि, ‘MRA के पास 102 मुकाबले थे और स्टार उसका भुगतान करेगा। इसको लेकर मुझे कोई भी परेशानी नहीं दिख रही है।’

ऐसा ही कुछ 2020 में भी देखने को मिला था जब कोविड-19 को लेकर मुकाबले स्थगित और फिर से शेड्यूल किए जा रहे थे। हालांकि अब दोनों के बीच चीजें और बेहतर होने की उम्मीद हैं। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

Exit mobile version