BCCI (Photo Source: Twitter)
हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सीनियर नेशनल मैन्स टीम की चयन समिति पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। हालांकि, इस विज्ञापन में ये नहीं बताया गया है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली वर्तमान चयन समिति में किस सेलेक्टर को रिप्लेस किया जाएगा।
हालांकि, इसके साथ इन अकटलों का दौर शुरू हो चुका है कि वर्तमान चयन समिति से सलिल अंकोला की छुट्टी हो सकती है, क्योंकि बोर्ड वेस्ट जोन से दो सेलेक्टर्स को चयन समिति में नहीं रखना चाहता है। तो वहीं इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की न्यूनतम पात्रता कुछ इस प्रकार है।
ये पूर्व खिलाड़ी कर सकते हैं इस पोस्ट के लिए आवेदन
आवेदनकर्ता ने कम से कम 7 टेस्ट मैच और 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले होने चाहिए। इसके अलावा उसे क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए पांच साल हो पूरे हो जाने चाहिए। साथ ही उसने पिछले पांच साल में किसी भी क्रिकेट कमिटी के लिए काम नहीं किया हो।
हालांकि, इस पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र की कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। साथ ही आपको बता दें कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी तब से ही यह जिम्मेदारी संभाल रही है, जब चेतन शर्मा ने एक वीडियो के वायरल होने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
वर्तमान सेलेक्शन कमिटी में चेयनमैन सेलेक्टर्स अजीत अगरकर के अलावा सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी, शिव सुंदर दास और एस शरत मौजूद हैं, जो नाॅर्थ जोन से अभी तक कोई अच्छा सेलेक्शन नहीं कर पाए हैं।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि बीसीसीआई किस वर्तमान सेलेक्टर को रिप्लेस करने वाली है। इसके अलावा बीसीसीआई द्वारा इस पोस्ट के लिए मंगाए गए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी है।