Cheteshwar Pujara And Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)
क्रिकेट का हर फैन जानता है कि Cheteshwar Pujara को 22 गज पर आउट करना कितना मुश्किल है, लेकिन कुछ खराब पारियों ने पुजारा के इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लगाने का काम कर दिया है। दूसरी ओर पुजारा जब भी टीम इंडिया से बाहर होते हैं, वो रन बनाकर बोर्ड और सेलेक्टर्स को करारा जवाब देते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है, लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स का ध्यान उनपर नहीं गया है।
पहले रणजी मैच में रन मशीन बन गए थे Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara अपना घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र से खेलते हैं, वहीं इस साल पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में रनों की बारिश कर दी थी। पुजारा ने झारखंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था, जहां अपनी पारी में ये बल्लेबाज 243 रन बनाकर नाबाद लौटा था। वहीं इस समय सौराष्ट्र टीम हरियाणा के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेल रही है, इस मैच में भी पुजारा ने 49 रन बनाए हैं।
Cheteshwar Pujara को ‘श्रेयस’ क्यों नहीं मानती BCCI?
*रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में Cheteshwar Pujara ने लगाया था दोहरा शतक।
*लेकिन उसके बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए नहीं हुआ उनका चयन।
*पुजारा की जगह एक बार फिर से बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और गिल पर जताया भरोसा।
*अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे ये गिल और श्रेयस अय्यर।
दोहरे शतक को लेकर Cheteshwar Pujara का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
कुछ और प्रमुख नाम गायब हैं टीम इंडिया से
दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए सामने आई टीम इंडिया से, कुछ और प्रमुख नाम गायब हैं। शमी चोट के कारण पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं हैं, तो इस टीम में आपको ईशान किशन, रहाणे और उमेश यादव भी नजर नहीं आएंगे। वहीं युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Dhruv Jurel को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और वो ईशान किशन की जगह लेंगे।
कुछ इस प्रकार है भारतीय टीम पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)