Rahul Dravid Ajit Agarakar (Photo Source: Getty Images)
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। बोर्ड ने द्रविड़ का कार्यकाल महज टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही बढ़ाया है। BCCI अब नए हेड कोच की तलाश में जुट चुकी है जिसके लिए आवेदन प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि नए हेड कोच का कार्यकाल 3 सालों का होगा। इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए 27 मई, 2024 को शाम 6 बजे तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
BCCI ने जारी की आधिकारिक जानकारी
बीसीसीआई ने हेड कोच (सीनियर मेन्स) पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए लिखा, “BCCI ने सोमवार (13 मई) को सीनियर मेन्स टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पद के लिए आवेदन 27 मई, 2024 को शाम 6 बजे तक यहां दिए गए लिंक पर जमा करना होगा। चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा, उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट का मूल्यांकन शामिल होगा।”
🚨 News 🚨
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) invites applications for the position of Head Coach (Senior Men)
Read More 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/5GNlQwgWu0 pic.twitter.com/KY0WKXnrsK
— BCCI (@BCCI) May 13, 2024
राहुल द्रविड़ दोबारा नहीं करेंगे हेड कोच पद के लिए अप्लाई- रिपोर्ट्स
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कुछ समय पहले ही बयान दिया था कि, अगर राहुल द्रविड़ को हेड कोच के पद पर बने रहना है तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड फिर से हेड कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। ऐसे में भारतीय सीनियर मेन्स टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के साथ खत्म होगा।
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया भले एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, लेकिन टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी कुछ खास कमाल जरूर दिखाना चाहेगी।